रायपुर: कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद से दूसरे राज्यों में फंसे सैकड़ों प्रवासी मजदूर रोज अपने राज्य वापस लौट रहे हैं.
Lockdown: प्रवासी मजदूरों का पलायन, महाराष्ट्र से रायपुर पहुंचे झारखंड के श्रमिक - लॉकडाउन
लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर अब अपने राज्य वापस लौट रहे हैं.
राजधानी में लगातार महाराष्ट्र से मजदूरों का आना जारी है. 35 मजदूरों का दल नागपुर से झारखण्ड जाने के लिए निकला था, जो शुक्रवार को रायपुर पहुंचा है. स्वयंसेवक अनुराग अग्रवाल, नवीन चतुर्वेदी जैसे कर्मवीर साथियों ने समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी भूपेंद्र पांडेय और मान सिंह ठाकुर की मदद से सभी मजदूरों को लाभांडी में क्वॉरेंटाइन के लिए बस से भेज दिया है.
लॉकडाउन में साधन नहीं मिलने की स्थिति में प्रवासी मजदूर सिर पर सामान लिए पैदल ही निकल रहे हैं. इतने लंबे सफर में न खाने का इंतजाम है और ना ही उनके कहीं रुकने का ठिकाना है, फिर भी लोग चले जा रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द घर पहुंच सकें.