तिरुवनंतपुरम/रायपुर: तिरुवनंतपुरम में रह रहे छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों का एक समूह है. करीब 2 महीने पहले सभी काम की तलाश में यहां पहुंचे. पोथनकोड के पास, करियाथ में कम्प्यूटेक ट्री क्लाइम्बिंग कंपनी में सभी को अच्छा काम मिला. लेकिन उसके बाद कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन लग गया.
आफत की इस घड़ी में इस समूह के 43 सदस्यों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एक सराहनीय पहल की है. इन सभी ने पैसे इकट्ठा कर केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष यानि सीएमडीआरएफ को सहायता राशि दी है.
प्रवासी मजदूरों ने दिया योगदान
प्रवासी मजदूरों ने खुद 52 हजार रुपये जुटाए. कंपनी के मालिक पी मोहनदास ने भी इस नेक पहल का समर्थन किया. उन्होंने भी एक महीने की अपनी रक्षा पेंशन 26 हजार रुपये का योगदान दिया. इस तरह प्रवासी मजदूरों ने कुल 78 हजार रुपये की राहत राशि दिया है.