रायपुर:कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में पूरे विश्व को ले लिया है. इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रायास कर रहा हैं, लेकिन अभी किसी ने भी इसका इलाज ठोस इलाज नहीं मिल पाया है.. रोजाना पूरे विश्व में हजारों लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो रही है, कोरोना वायरस लगभग पूरे भारत में अपना पैर पसार चुका है.
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरोंं को हो रही है. कोरोना वायरस के वजह से आचनक किए गए लॉकडाउन में देश के अलग-अलग राज्यों में कई लाख मजदूर फंसे हुए हैं. जो अपने घर वापसी के लिए पैदल या फिर अन्य संसाधनों से जाने को मजबूर हैं. वहीं फंसे हुए मजदूरों की घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है और ट्रेन के माध्यम से उन्हें उनके राज्य भेजा जा रहा है, इसके बाद भी कई मजदूर ऐसे हैं, जो पैदल ही अपने अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं.
चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन
रोज सैकड़ों की संख्या में रायपुर के टाटीबंध में मजदूर इकट्ठा हो रहे हैं, जिनको शासन-प्रशासन की ओर से बसों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा तक भेजा जा रहा है. वहीं स्पेशल ट्रेन चलाए जाने के बाद भी मजदूर पैदल जाने के लिए क्यों मजदूर हो रहे हैं. इसका जवाब जानने के लिए ETV भारत ने मजदूरों से बात की.