रायपुर:चक्रवात और द्रोणिका का असर (Effect of Dronika in Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में फिर एक बार देखने को मिल सकता है. शनिवार से प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. यह सिलसिला रविवार (24 घंटे) तक जारी रह सकता है. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज हवा चलेगी. इस बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है.
24 मई से होगी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर की परीक्षा
पिछले 10 दिनों से प्रदेश में चक्रवात और द्रोणिका का असर
छत्तीसगढ़ में पिछले 10 दिनों से प्रदेश में चक्रवात और द्रोणिका की वजह से एक दो स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम को अंधड़ चली और बारिश भी हुई. राजधानी रायपुर में शुक्रवार शाम को तेज हवा के साथ बारिश हुई. जिसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली.
रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने उठाये महापौर की 'टीम 100' पर सवाल
तीन द्रोणिका का बना असर
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरूनी कर्नाटक के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से दक्षिण केरल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. दूसरा चक्रवाती घेरा उत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर है. साथ ही एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर मध्य, मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक झारखंड होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर बनी हुई है. द्रोणिका की अनियमित गति उत्तर मध्य प्रदेश से मराठवाड़ा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर है. जिसकी वजह से भी छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है.