छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश में आज बारिश के आसार, 15 जून तक आ सकता है मानसून - light rain in chattisgarh

मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं जून के मध्य तक यानी 15 जून तक प्रदेश में मानसून आने की संभावना जताई है.

Rain in chhattisgarh
प्रदेश में आज बारिश के आसार

By

Published : Jun 1, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 4:23 PM IST

रायपुर: मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. वहीं एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व राजस्थान से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.

प्रदेश में हल्की बारिश के आसार

यह द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से लक्ष्यद्वीप तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है, जिसके प्रभाव से आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के सभी संभागों में एक दो स्थानों पर तेज आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. साथ ही कहा है कि अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

छत्तीसगढ़ में 15 जून तक मानसून आने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आज मानसून केरल पहुंच सकता है. बता दें कि केरल के 14 स्टेशन में से 80 फीसदी स्टेशनों पर लगातार 2 दिनों तक 2.5 मिलीमीटर या इससे ज्यादा बारिश होने पर ही दूसरे दिन मानसून घोषित होता है. वहीं चक्रीय चक्रवाती घेरा और द्रोणिका के प्रभाव से रविवार की दोपहर बाद राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जगहों पर तेज हवा चलने के साथ ही हल्की बारिश हुई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में मानसून 15 से 20 जून के आसपास आ सकता है.

पढ़ें:-तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, एक दिन में 51 मामले आए सामने

बता दें कि प्रदेश में पिछले दो महीनों से लगातार बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण रबी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं अब किसानों ने मानसून के आगमन से खरीफ फसल को लेकर उम्मीद जताई है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details