रायपुर:छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे तक ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर और गरियाबंद जिला में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
इसके आलवा सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार, महासमुंद और जांजगीर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. यहां एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना है.
अगले 48 घंटे के लिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, उसमे मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, रायपुर, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम और कांकेर जिला शामिल है. यहां एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
दुर्ग संभाग के इन जिलों में रेड अलर्ट
अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसमें प्रदेश के दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है.
बुधवार से हो रही कई जिलों में बारिश
बता दें, बुधवार सुबह से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. साथ ही कई जिलों में नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है.