31 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग का अलर्ट
रायपुर में मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त महीने में तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है. जुलाई के महीने में छत्तीसगढ में बारिश का दौर जारी है.
मौसम विभाग
By
Published : Jul 30, 2021, 4:54 PM IST
|
Updated : Jul 31, 2021, 3:41 PM IST
रायपुर:राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है. कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने 31 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगस्त महीने में तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज होने के अनुमान जताए हैं. प्रदेश में पिछले दो महीने के दौरान सबसे अधिक वर्षा सुकमा जिले में दर्ज किया गया है. जबकि सबसे कम बारिश बालोद जिले में दर्ज की गई है.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक आरके वैश्य ने बताया कि, निम्न दाब का क्षेत्र तटीय बांग्लादेश और उससे लगे पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार की ओर गमन करने की संभावना है.
मानसून द्रोणिका, फिरोजपुर, रोहतक, अलीगढ़, प्रयागराज, डाल्टनगंज और उसके बाद पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.