रायपुर: मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहे चक्रवात गुलाब (Cyclone Gulab) को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इसका ज्यादा असर छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग (Bastar Division of Chhattisgarh) में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि बस्तर संभाग के 4 जिलों में 27 सितंबर को भारी वर्षा होने के साथ ही लगभग 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहे चक्रवात गुलाब का असर दक्षिण छत्तीसगढ़ में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इसके कारण बस्तर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और एक-दो स्थानो पर अति भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेजी से हवाएं चलने की भी संभावना जताई है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 27 सितंबर को हवा की रफ्तार लगभग 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकती है. जिसका प्रभाव बस्तर संभाग के बस्तर दंतेवाड़ा बीजापुर और नारायणपुर में देखने को मिल सकता है.