छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: मजबूत हौसले से आपदा को अवसर में बदला, अब कर रहे हैं लाखों की कमाई - कोरोना संकट में स्टार्ट अप

ETV भारत आपको ऐसे कारोबारियों से मिलाने जा रहा है जिन्होंने कोरोना काल के इस संकट को अवसर में बदल दिया. इस आपदा काल में कई व्यापारियों ने कोरोना कवच से जुड़े बिजनेस में हाथ आजमाया और नया बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.

merchants started news business after lockdown
सालों पुराना बिजनेस छोड़ शुरू किया नया काम

By

Published : Jul 31, 2020, 8:14 PM IST

रायपुर:कोरोना वायरस के दंश ने किसी भी क्षेत्र को नहीं छोड़ा. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन तो लगाया लेकिन इन सब के बीच बाजार में मंदी छा गई. इस मंदी ने लाखों लोगों की नौकरी तक छीन ली. वहीं व्यापार जगत को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा. लेकिन इस आपदा को कई लोगों ने अवसर में बदल दिया. ऐसे ही लोगों से ETV भारत ने खास बातचीत की जिन्होंने संकट की घड़ी में नया स्टार्टअप शुरू किया और आज अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.

आपदा में अवसर

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने आर्थिक रफ्तार पर ब्रेक लगाया. जिससे कई लोगों के रोजगार और व्यापार पर बुरा असर पड़ा. लेकिन इस आपदा काल में कई व्यापारियों ने कोरोना कवच से जुड़े बिजनेस में हाथ आजमाया और नया बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर रहे हैं

व्यापारियों ने शुरू किया नया धंधा

बाजार के बुरे हालातों के बीच रायपुर के मनोज पंजवानी ने अपने बैग और सूटकेस के बिजनेस को छोड़ मास्क बनाने का काम शुरू किया. उन्होंने मास्क बनाने के लिए एक फैक्ट्री भी खड़ी कर दी. जिससे उन्हें अब काफी फायदा हो रहा है.

तरह-तरह के बनाए जा रहे मास्क

मनोज कहते हैं कि लगेज इंडस्ट्री में मार्च से लेकर ही अगस्त तक पूरे साल का बिजनेस होता है. इसी आधार पर जनवरी से ही तमाम सामानों के लिए ऑर्डर दे दिए जाते हैं. शादियों के सीजन में सूटकेस और बैग की ज्यादा बिक्री होती है. लेकिन इस बार कोरोना संकट की वजह से ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद उन्हें मजबूरन दूसरा व्यापार करना पड़ा. आज मनोज की स्थापित फैक्ट्री में तरह-तरह के मास्क बनाए जाते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए अलग-अलग डिजाइन के मास्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी सप्लाई पूरे राज्य भर में की जा रही है.

पढ़ें- SPECIAL: रक्षा बंधन से पहले अचानक लॉकडाउन से राखी व्यापारी परेशान

चार दोस्तों ने बनाया सैनिटाइज टनल

आपदा के दौर में रायपुर के कुछ कारोबारी युवाओं ने भी कोरोना के इस संकट को अवसर में बदल दिया. चार अलग-अलग क्षेत्र के युवाओं ने मिलकर सैनिटाइज टनल बनाने का काम शुरू किया. स्टील इंडस्ट्री से जुड़े नीलेश मूंदड़ा ने बताया कि उनके तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने सैनिटाइज टनल बनाने का काम किया.

खूब हो रही बिक्री

शुरुआत में नीलेश और उनके दोस्तों ने डेमो के रुप में टनल का निर्माण किया. नीलेश ने बताया कि जीरो वेस्टेज ऑफ वाटर थीम पर यह सैनिटाइज टनल बनाया गया. आज ये ऑटोमेटिक सैनिटाइज टनल प्रदेश के तमाम बड़े जगह जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मंत्रालय, ज्वेलरी मार्केट, सरकार के कई बड़े मंत्रियों के निवासों पर और कई बड़ी आवासीय सोसाइटी में लगाए गए हैं. आज ये युवा व्यापारी इस टनल के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.

बिजनेस में ट्रिक्स का इस्तेमाल हमेशा से होता आया है. सीजन के अनुसार भी बिजनेस होता है. ऐसे में कोरोना काल के दौरान इन्होंने परंपरागत व्यवसाय से अलग हटकर नया व्यापार करने की ठानी और सफलता हासिल की. ऐसे में ये सभी व्यापारी उन लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो कोरोना काल की वजह से खुद को हताश और परेशान समझते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details