रायपुरः छत्तीसगढ़ में गुरुवार को विधानसभा विशेष सत्र का आयोजन किया गया है. जहां सत्र के पहले विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की अध्यक्षता में परिसर में स्थित समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई.
रायपुरः विधानसभा सत्र के पहले कार्यमंत्रणा समिति की हुई बैठक
छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे के साथ समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
विपक्ष ने किया सत्र का बहिष्कार
ST/SC आरक्षण के अनुसमर्थन में विशेष सत्र बुलाया गया है. जहां राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत की गई. राज्यपाल अनसुइया उइके विधानसभा में 9 मिनट देरी से पहुंचीं थीं. इसके कारण विधानसभा का सत्र 10 मिनट की देरी से 11:10 बजे शुरू हो पाया. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण शुरू होने से पहले ही विपक्ष के नेता बृजमोहन अग्रवाल ने इसे विधानसभा सत्र की गलत परंपरा की शुरुआत करने का आरोप लगाते हुए सदन से वॉक आउट कर गए, उनके साथ बीजेपी के सभी विधायक भी सदन से बाहर निकल गए.