रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ कोरोना संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों पर विभिन्न समाजों के प्रमुखों और सामाजिक संगठनों से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने पांचों संभाग मुख्यालयों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े. सामाजिक प्रतिनिधियों को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते हुए उनसे सुझाव मांगे. उन्होंने कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 जांच के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा. इसके साथ ही संक्रमण से बचने मास्क के उपयोग, शारीरिक दूरी बरतने और हाथों की साफ-सफाई के बारे में जागरूक करने की अपील की.
राजनांदगांव: कोरोना सैंपल के दौरान गलत मोबाइल नंबर देने पर होगी FIR