रायपुर: धान खरीदी के मुद्दे को लेकर भूपेश बघेल सरकार और किसानों के बीच बड़ी बैठक मंत्रालय में हो रही बैठक खत्म हो गई है. प्रदेश के 28 जिलों से पहुंचे 200 किसान और सरकार के बीच बैठक हुई. बैठक में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सहकारिता मंत्री प्रेमसाय टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल हुए.
भूपेश सरकार और किसानों के बीच बैठक शुरू सरकार और किसानों के बीच चल रही बैठक में धान खरीदी को लेकर हो रही समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक में बारदाने की कमी और खरीदी केंद्रों में धान जमा होने की समस्या को लेकर सरकार और किसान संगठन के बीच चर्चा हुई. एफसीआई से चावल उपार्जन की अनुमति को लेकर भी चर्चा होगी.
पढ़ें:धान खरीदी को लेकर सीएम भूपेश ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
CM बघेल ने PM मोदी को लिखा पत्र
धान खरीदी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. साथ ही फोन पर भी चर्चा की है. CM बघेल ने FCI में छत्तीसगढ़ का चावल उपार्जन की अनुमति देने की मांग की है. सीएम ने पत्र के जरिए प्रधानमंत्री से केंद्रीय पूल में चावल लेने का आग्रह किया है. पीएम मोदी ने मांग पर जल्द उपयुक्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
28 जिलों से पहुंचे 200 किसान पढ़ें:'केंद्र ने नहीं दिया साथ तो प्रभावित हो सकती है धान खरीदी'
धान खरीदी प्रभावित होने के सरकार ने दिए थे संकेत
मंगलवार को सीएम हाउस में मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ हुई आपात बैठक बाद कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने धान खरीदी के प्रभावित होने के संकेत दिए थे. रविन्द्र चौबे ने कहा था कि धान का उठाव नहीं होने के कारण धान जाम होने की स्थिति बन रही है. उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. जिसके बाद किसान संगठनों के साथ चर्चा किए जाने की बात सामने आई थी. फिलहाल किसानों से चर्चा चल रही है. धान खरीदी पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति भी तैयार किए जाने की संभावना जताई जा रही है.