रायपुर: मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने गुरूवार को DME दफ्तर का घेराव किया. घेराव कर छात्र-छात्रा कम अटेंडेंस को लेकर नियम बदलने की मांग कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में पांच अलग-अलग मेडिकल कॉलेज के 200 से ज्यादा छात्र नियमों को बदलने के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हुए.
पहले नियम था कि जो बच्चे सप्लिमेंटी आए हैं, वो आगे की पढ़ाई करते रहे फिर जब परीक्षा दें और उसमें पास हो जाएं उसके बाद वो उस पढ़ाई को आगे बढ़ा सकते थे. बच्चों की अटेंडेंस भी उसी आधार काउंट होती थी.