छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर MIC की बैठक शुरू, शहर विकास से जुड़े मुद्दों पर हो रही चर्चा

रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक शुरू हो गई हैं. महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में बैठक चल रही हैं. बैठक में शहर विकास से जुड़े मुद्दों सहित निजी एजेंसी से टैक्स वसूली पर चर्चा हो रही हैं.

Mayor in Council meeting of Raipur Municipal Corporation is going to be held today
मेयर इन काउंसिल की बैठक आज

By

Published : Dec 24, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 2:00 PM IST

रायपुर: नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक नगर निगम मुख्यालय में शुरू हो गई है. मेयर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. बैठक में साफ सफाई, जन समस्याओं और निजी एजेंसी से टैक्स वसूली पर चर्चा चल रही है.

एमआईसी बैठक में लगभग 25 एजेंडे चर्चा के लिए रखे गए हैं. जिनमे निगम संपत्ति वसूली का ठेका निजी हाथों को देने की तैयारी के संबंध में भी प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. MIC बैठक में टैक्स वसूली को लेकर निजी एजेंसी प्रेजेंटेशन देंगी. निजी एजेंसी को काम देने का पहले विरोध हो चुका हैं.

इसके साथ ही सभी जोनों में मच्छरों की समस्या से निजात देने के लिए 11 चेंज माउंटेन व्हीकल खरीदने को लेकर भी चर्चा प्रस्तावित है. नगर निगम के कुछ कर्मचारियों के पद परिवर्तन के प्रस्ताव भी एमआईसी में है.

MIC की बैठक में निजी कंपनी देगी प्रेजेंटेशन

रायपुर नगर निगम में राजस्व की वसूली में तेजी लाने के लिए अब निजी एजेंसी को काम सौंपा जाएगा. आज एमआईसी की बैठक में निजी एजेंसी प्रेजेंटेशन देगी.

इतने अधिकारी वसूलते है टैक्स

टैक्स वसूली का काम नगर निगम के 110 अधिकारी, कर्मचारी के हाथों में है. एक राजस्व अधिकारी, 10 सहायक राजस्व अधिकारी, 10 राजस्व निरीक्षक, 24 राजस्व उपनिरीक्षक और इसके बाद 80 मोहर्रिर राजस्व वसूली का काम करते हैं.

पूर्व में हो चुका है जमकर विरोध

रायपुर नगर निगम का सालाना राजस्व 115 करोड़ रुपए तक पहुंच रहा है जबकि इस काम में जुटे समस्त आमले पर निगम सालाना 4 करोड़ 50 लाख रुपए की तनख्वाह बांट रहा है. इसके पूर्व साल 2016-17 में भी निजी एजेंसी को टैक्स की वसूली सौंपने की जिम्मेदारी पर काफी हंगामा हुआ था.

Last Updated : Dec 24, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details