रायपुर: महापौर एजाज ढेबर (Mayor Aijaz Dhebar ) ने वैक्सीनेशन नहीं तो राशन नहीं वाले बयान से किनारा कर लिया है. उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. (Mayor Aijaz Dhebar refuted his statement ) जिसमें कहा है कि उनके पिछले बयान के गलत मायने निकाले गए हैं. उन्होंने बयान पर चल रही खबरों का खंडन करते हुए कहा कि, 'मैने ये नहीं कहा कि जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया है उन्हें राशन नहीं मिलेगा. न ही सब्जी बेचने दी जाएगी'. उनका कहना है कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. महापौर ने कहा कि हां कुछ देशों में इस तरह की कार्रवाई हुई है, इसी तर्ज पर हम विचार करने की बात कह रहे हैं.लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि इस तरह का कोई फैसला ले लिया है.
वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की जरूरत
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर में फिलहाल 4 लाख लोग ही टीका लगवा पाए हैं. जबकि अभी 18 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सेनशन बाकी है. ऐसे में लोग किसी वजह से वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं, वहां प्रतीकात्मक रूप से इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि राशन मिलने और सब्जी आदि बेचने खरीदने का फिलहाल वैक्सीन लगने या नहीं लगने से कोई लेना देना नहीं है.