छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन नहीं तो राशन नहीं वाले बयान का महापौर एजाज ढेबर ने किया खंडन

महापौर एजाज ढेबर ने अपने एक बयान का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल रायपुर में ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है कि बिना कोरोना वैक्सीनेशन के राशन नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया है. (Mayor Aijaz Dhebar refuted his statement )

Mayor Aijaz Dhebar refuted his statement
बयान का महापौर एजाज ढेबर ने किया खंडन

By

Published : Jun 22, 2021, 9:57 PM IST

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर (Mayor Aijaz Dhebar ) ने वैक्सीनेशन नहीं तो राशन नहीं वाले बयान से किनारा कर लिया है. उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. (Mayor Aijaz Dhebar refuted his statement ) जिसमें कहा है कि उनके पिछले बयान के गलत मायने निकाले गए हैं. उन्होंने बयान पर चल रही खबरों का खंडन करते हुए कहा कि, 'मैने ये नहीं कहा कि जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया है उन्हें राशन नहीं मिलेगा. न ही सब्जी बेचने दी जाएगी'. उनका कहना है कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. महापौर ने कहा कि हां कुछ देशों में इस तरह की कार्रवाई हुई है, इसी तर्ज पर हम विचार करने की बात कह रहे हैं.लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि इस तरह का कोई फैसला ले लिया है.

बयान का महापौर एजाज ढेबर ने किया खंडन

वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने की जरूरत

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर में फिलहाल 4 लाख लोग ही टीका लगवा पाए हैं. जबकि अभी 18 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सेनशन बाकी है. ऐसे में लोग किसी वजह से वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं, वहां प्रतीकात्मक रूप से इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि राशन मिलने और सब्जी आदि बेचने खरीदने का फिलहाल वैक्सीन लगने या नहीं लगने से कोई लेना देना नहीं है.

महापौर एजाज ढेबर ने किया ट्वीट

रायपुर में राशन के लिए कोरोना का टीका लगवाना जरूरी, बिना वैक्सीनेशन नहीं बेच पाएंगे सब्जी

क्या है मामला ?

रायपुर नगर निगम मुख्यालय में आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए निर्णय लिए गए हैं. कई प्रकार के विचार विमर्श किए गए हैं. इस दौरान एक सुझाव आया था कि जिस तरह विदेशों में शॉपिग मॉल, बाजार में दुकानों में वैक्सीनेशन नहीं लगाने वालों को को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. यहां भी उसे लागू किया जाए. इसके बाद तेजी से मीडिया में यह खबर चली थी कि रायपुर में वैक्सीनेशन नहीं करवाने वालों को राशन नहीं मिलेगा, ना ही सब्जी खरीदने-बेचने दी जाएगी. इस पूरे मामले में महापौर एजाज ढेबर ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का मतलब यह नहीं था, फिलहाल इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details