छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महापौर अधिवेशन 2022: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार होगा महापौर अधिवेशन - रायपुर में पहली बार होगा महापौर अधिवेशन

रायपुर में महापौर अधिवेशन 2022 का आयोजन किया गया है. इस अधिवेशन का ऐलान अखिल भारतीय राष्ट्रीय महापौर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन ने किया है. यह अधिवेशन 27 और 28 अगस्त को रायपुर में होगा.

Mayor Convention 2022
महापौर अधिवेशन 2022

By

Published : Jul 30, 2022, 10:50 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार महापौर अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 27 और 28 अगस्त को रायपुर में होगा. इस बात का ऐलान अखिल भारतीय राष्ट्रीय महापौर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आगरा के मेयर नवीन जैन ने की है. नवीन जैन शनिवार को रायपुर के दौरे पर थे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें कही है.

नवीन जैन और एजाज ढेबर ने की प्रेस वार्ता: रायपुर नगर निगम मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान नवीन जैन और रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार महापौर अधिवेशन होने जा रहा है. अखिल भारतीय राष्ट्रीय महापौर परिषद में देश भर के नगर निगम के 222 महापौर जुड़े हैं.

हर साल होता है महापौर अधिवेशन का आयोजन: महापौर अधिवेशन का हर साल आयोजन किया जाता है. इस बार यह सम्मेलन रायपुर में किया जा रहा है. नवीन जैन ने कहा महापौर संघ का काम आम लोगों के पूरे जीवन से जुड़ा हुआ है. जन्म से लेकर मृत्यु तक के काम नगर निगम से होते हैं. हम किस तरह से निकायों को मजबूत कर सकें इसके लिए प्रशिक्षण शिविर होगा. ज्यादा से ज्यादा सेवा का काम निकायों के माध्यम से करने की कोशिश है. पीएम मोदी भी हमारी इस इकाई से उम्मीद करते हैं.

नवीन जैन ने कहा कि "हमारे देश का सविधान ही ऐसा है. जिसमे पार्षद से उठाकर इंसान राष्ट्रपति भी बन सकता है. इसका पहला उदाहरण है महामहिम द्रौपदी मुर्मू हैं. नवीन जैन ने प्रेस वार्ता के माध्यम से मांग रखी है कि निगम का कार्यकाल 5 साल का होना चाहिए. इसके अलावा नगर निगम में कमिश्नर के तौर पर काम करने वाले IAS का भी एक कैडर होना चाहिए. जो देश के किसी भी नगर निगम में भेजा जा सके".

ABOUT THE AUTHOR

...view details