रायपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का निधन हो गया है. 12 फरवरी को दिवंगत देवेंद्र कुमारी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजमाता के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों ने गहरा शोक प्रकट किया है.
राजकीय सम्मान के साथ राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का 12 फरवरी को होगा अंतिम संस्कार - राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का निधन
राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का राजकीय सम्मान के साथ 12 फरवरी को अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें, मुख्यमंत्री ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें, राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में लंबे समय से इलाज चल रहा था. दिल्ली रवाना होने के लिए सिंहदेव रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. सोमवार शाम 7 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे सरगुजा में शोक की लहर है. उनका पार्थिव शरीर मंगलवार, 11 फरवरी की सुबह अंबिकापुर लाया जाएगा. यहां उनके निवास कोठी घर पैलेस में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. बुधवार 12 फरवरी को अंबिकापुर के रानी तालाब में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दिवंगत देवेंद्र कुमारी सिंहदेव सरगुजा की राजमाता और अभिभाजित मध्य प्रदेश में मंत्री रही चुकी हैं. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने भी राजमाता देवेंद्र कुमारी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा कि, 'सरगुजा की राजमाता और मेरे अग्रज टीएस सिंहदेव की माता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के निधन की दुःखद खबर से स्तब्ध हूं. उनसे मुझे हमेशा मातृवत स्नेह मिला. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिजनों सहित हम सब को दुख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करें'.