छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में प्राइवेट बैंक के ATM मशीन में लगी भीषण आग - atm machine

राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र में फूलचौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. इस हादसे में एटीएम पूरी तरह जलकर राख हो गया है. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला सका है.

ATM मशीन में लगी भीषण आग
ATM मशीन में लगी भीषण आग

By

Published : Aug 20, 2021, 5:30 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना अंतर्गत फूलचौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. इस हादसे में एटीएम पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया है. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला सका है. दमकल के एक वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. जलकर खाक हुए इस एटीएम में कितनी नगद राशि थी. इसका अनुमान अब तक नहीं लग पाया है. मामले की जांच में मौदहापारा पुलिस जुट गई है.

मौदहापारा थाना इलाके में सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए. उन्होंने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया, लेकिन एटीएम में आग कैसे और किस वजह से लगी, इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

नारायणपुर में ITBP के सर्चिंग दल पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद

वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह बैंक खुलने के बाद ही अधिकारियों से ठीक-ठीक जानकारी मिल सकेगी कि एटीएम में कितना कैश था. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहे हैं, ताकि यह पता किया जा सके कि कहीं किसी शरारती तत्व और बदमाश की हरकत की वजह से तो यह हादसा नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details