छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हवाई यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर की गई मार्किंग

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में लॉकडाउन के बाद के लिए सारी व्यवस्था कर ली गई हैं. एयरपोर्ट में मार्किंग की गई है, जिससे सोशल डिस्टेंस बना रहा है. साथ ही समय-समय पर एयरपोर्ट को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

swami vivekanand airport
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट

By

Published : Apr 30, 2020, 5:14 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन के बाद अब एयरपोर्ट में आवाजाही करने वालो से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने का इंतजाम कर लिया गया है. एयरपोर्ट आने-जाने वाले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी स्थानों पर मार्किंग की गई है. लॉकडाउन के कारण एयरपोर्ट बंद है और सुरक्षा के मद्देनजर यहां कई बार सैनिटाइजन भी करवाया जा चुका है.

रायपुर एयरपोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए की गई गई मार्किंग
लॉकडाउन की वजह से विमानों की आवाजाही बंद है, यहां केवल आपातकाल में ड्यूटी करने वाले विभाग ही ऑपरेट कर रहे हैं. एयरपोर्ट में किसी तरह का संक्रमण न फैले, इसके लिए यहां नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब भी एयरपोर्ट शुरू होगा, उस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा.
सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए की गई मार्किंग

कार्गो प्लेन की जारी है आवाजाही
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से मिली गाइडलाइन के बाद ही स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में इसकी प्रक्रिया पूरी की गई है. वर्तमान में नियमित रूप से साफ सफाई हो रही है और जरूरत होने पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया की जा रही है. रायपुर एयरपोर्ट में यात्री विमान की आवाजाही बंद है. आवश्यकता होने पर विभिन्न तरह की राहत सामग्री लेकर कार्गो प्लेन की आवाजाही की जा रही है. अब तक यहां एलाइंस एयर की कार्गो के साथ वायुसेना का हैलिकॉप्टर भी राहत सामग्री लेकर आ चुका है.

मार्किंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details