रायपुर: 6 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि के लिए बाजार सज कर तैयार है. बाजार में चांदी के बर्तन और पूजा सामग्रियों की भारी डिमांड है. इसके अलावा नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रत के लिए भी पूरी व्यवस्था है. बाजार में तरह-तरह के ड्राई फ्रूट्स और फल आने शुरू हो गए हैं.
नवरात्र की तैयारियां जोरों पर
नवरात्र को मात्र एक दिन रह गया है. प्रदेशभर में इसकी तैयारी जोरों पर है. इसे लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नवरात्र की तैयारियों को लेकर लोगों ने बाजार से खरीदारी शुरू कर दी है. लोग देवी के लिए रंग-बिरंगी चुनरियां और पूजन सामग्री लेने बाजार पहुंच रहे हैं.