छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: रमजान में बाजारों में बिखरी इत्र की खुशबू, मन को भा रही कलरफुल टोपियां - मसजिद

रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत में मशगूल रहते हैं. बड़ों के साथ बच्चों में भी मस्जिद जाने और इबादत करने की धुन रहती है. यही वजह है कि टोपियों की बिक्री भी रमजान में ज्यादा होती है.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 21, 2019, 3:27 PM IST

रायपुर: माह-ए-रमजान में जहां हर तरफ इबादत का जिक्र होता है. वहीं शहर के बाजारों की रौनक भी देखते ही बन रही है. रमजान को लेकर बाजारों में रंग-बिरंगी टोपियां मौजूद हैं, जो बच्चे, युवा और बूढ़ों के बीच काफी डिमांड में हैं. रमजान के मौके पर बाजार में तरह-तरह के सामान मौजूद हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है.

रमजान में बाजारों में बिखरी इत्र की खुशबू

रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत में मशगूल रहते हैं. बड़ों के साथ बच्चों में भी मस्जिद जाने और इबादत करने की धुन रहती है. यही वजह है कि टोपियों की बिक्री भी रमजान में ज्यादा होती है.

लोगों के मन को भा रही रंग बिरंगी टोपियां
शहर में रमजान को लेकर बाजार सज कर तैयार है. कई देशों से आई रंग बिरंगी टोपियां बाजार में छाई हुई हैं. लोगों में सबसे ज्यादा इंडोनेशियाई, जरवी, बर्फी, कोरियाई और ओवैसी टोपियों की डिमांड है. टोपियां 10 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की मिल रही हैं. हर महीने की तुलना में रमजान में टोपियों की बिक्री बढ़ जाती है. दुकानदारों का कहना है कि ये टोपियां अलग-अलग शहरों से मंगाई गई हैं.

इत्र की खुशबू से महक उठा बाजार
इस पाक महीने में दुकानों में इत्र और खजूर भी बाजार में सजे हुए हैं. इसकी भी खासी डिमांड देखने को मिल रही है. खास तौर पर सैंडल और मोगरा जैसे इत्रों की मांग बढ़ गई है. यह इत्र कन्नौज, मुंबई और कोलकाता से मंगाई जा रही है. इस मौके पर 50 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक के इत्र बाजार में उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details