रायपुर :अक्टूबर का महीना त्योहारों का महीना है, इस महीने में नवरात्र से लेकर दीवाली और करवा चौथ जैसे तीन-तीन त्योहार पड़ रहे हैं, लेकिन बाजार में त्योहार की धूम देखने नहीं मिल रही है. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. व्यापारियों का कहना है कि मार्केट डाउन है. देश में चल रही मंदी का असर छत्तीसगढ़ में भी अब देखने को मिल रहा है.
दरअसल, मंदी की बात जो अब तक मार्केट में कही सुनी जा रही थी, वो इस त्योहारी सीजन में देखने को भी मिल रहा है. लोग दशहरा और दुर्गा पूजा में खरीदारी करते थे, लेकिन इस बार बाजार में लोगों की भीड़ नहीं है. व्यापारियों का मानना है कि दिवाली में शायद ग्राहकों को भीड़ बढ़ जाए.
'बाजार डाउन या सामान्य मान सकते हैं'
सर्राफा व्यापारी विजय बर्मन ने बताया कि, 'सोने के रेट में इस बार काफी उछाल था, जिसे लेकर बाजार डाउन या सामान्य मान सकते हैं, लेकिन जैसा हर बार ग्राहक बढ़ जाते थे वैसा नहीं है. मंदी का असर साफ देखने को मिल रहा है.'