रायपुर: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष (Margashirsha Krishna Paksha 2021) 30वीं तिथि अमावस्या के रूप में मनाई जाती है. यह दर्श अमावस्या या श्राद्ध अमावस्या भी कहलाती हैं. इस बार खग्रास सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2021) भी बन रहा है. आज के दिन वृश्चिक राशि में केतु सूर्य और चंद्रमा तीनों एक साथ विद्यमान रहेंगे. इसलिए यह सूर्य ग्रहण बन रहा है. यह सूर्यग्रहण भारतवर्ष में अदृश्य एवं अमान्य रहेगा अर्थात भारत में इसका प्रभाव शून्य के बराबर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका हिंद और अटलांटिक महासागर आदि क्षेत्रों में यह दृश्यमान रहेगा. यहां खग्रास सूर्य ग्रहण का पूर्ण प्रभाव रहेगा. भारतवर्ष में यह पूरी तरह से अमान्य रहेगा.
LAST SOLAR ECLIPSE OF 2021: साल का आखिरी सूर्यग्रहण इन 4 राशियों के लिए है शुभ
जरूरतमंद लोगों को करना चाहिए दान
ज्योतिष एवं वास्तुशास्त्री विनीत शर्मा ने बताया कि 4 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या अनुराधा नक्षत्र अमृत योग सुकर्मा और धृति के सुंदर संयोग में बन रहा है. अनुराधा नक्षत्र में केतु युति है. गुरुवार-शनिवार के दिन यह अमावस्या है. अतः आज श्रमिकों मेहनतकश मजदूरों और गरीबों को दान करना चाहिए. ऐसे दिव्यांगजन जिनके पैर आदि नहीं है उनको भी दान करना चाहिए. आज के दिन प्रातः काल में सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान और योग के बाद पूजन करना चाहिए.