रायपुर:रायपुर जोन में बिलासपुर से नागपुर और बिलासपुर से झाड़सुगुड़ा की पटरियों में मरम्मत कार्य तेजी से चालू है. इस कारण इस रूट में चलते वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों का लेट से संचालन किया जाएगा. इस ब्लॉकेज का असर 7 जून से 29 जून तक रहेगा.
रेल यात्रा से पहले ध्यान से पढ़ें ये सूचना, कहीं बाद में पछताना न पड़े - रायपुर से बिलासपुर
रूट में चलते वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों का लेट से संचालन किया जाएगा.
रेल.
ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
- 1. 14 और 28 जून की डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू रद्द
- 2. 14 और 28 जून को बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द
- 3. 14 और 28 जून को डोंगरगढ़ मेमू रद्द
- 4. 15 और 29 जून को डोंगरगढ़ रायपुर मेमू रद्द
- 5. 14 और 28 जून को रायपुर दुर्ग मेमू रद्द
ये गाड़िया लेट से चलेंगी
- 1. 14 और 28 जून की गेवरा रोड़ बिलासपुर एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट की देरी से चलेगी
- 2. 14 और 28 जून को टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 2 घंटे 25 मिनट की जाएगी नियंत्रित
- 3. 7 से 21 जून तक रोजाना 2 घंटे 15 मिनट की देरी से चलेगी इतवारी टाटानगर पैसेंजर