छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, देखें लिस्ट - train cancel

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनें प्रभावित और रद्द रहेंगी. ये गाड़ियां 19 से 21 दिसंबर 2019 तक रद्द रहेंगी.

ट्रेनें प्रभावित और रद्द रहेंगी
ट्रेनें प्रभावित और रद्द रहेंगी

By

Published : Dec 16, 2019, 10:49 PM IST

रायपुर: बिलासपुर रेल मंडल के ब्रजराजनगर, लजकुरा और बेलपहार स्टेशनों में किए जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग काम के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर-लजकुरा एवं बेलपहार स्टेशन यार्ड को तीसरी और चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. ये काम 19 से 21 दिसंबर 2019 तक किया जाएगा, जिसके चलते कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

नॉन इंटरलॉकिंग के कारण प्रभावित होने वाली गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 19 और 20 दिसंबर 2019 को झारसुगडा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 20 और 21 दिसंबर 2019 को बिलासपुर-झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 20 और 21 दिसंबर 2019 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 58117/58118 झारसुगडा-गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर, 20 और 21 दिसंबर 2019 को झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 58213/58214 टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर, 20 और 21 दिसंबर 2019 को टिटलागढ़-रायगढ़-टिटलागढ़ के मध्य रद्द रहेगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था

  • 20 और 21 दिसंबर 2019 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ़ के मध्य पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी.
  • 20 और 21 दिसंबर 2019 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ विहार एक्सप्रेस को बिलासपुर-रायगढ़ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जाएगी.
  • 21 दिसंबर को गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस हिमगीर स्टेशन पर 1 मिनट रुकेगी है.
  • 21 दिसंबर 2019 को गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस बाराद्वार, जांजगीर नैला और जयरामनगर स्टेशनों में 2 मिनट रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details