रायपुरःचक्रवाती तूफान तौकते का छत्तीसगढ़ में कुछ खास असर दिखाई नहीं पड़ा है. हालांकि चक्रवाती तूफान के चलते छत्तीसगढ़ आने वाली कुछ ट्रेनों पर इसका असर जरूर पड़ा है. चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए रायपुर रेल प्रशासन ने हावड़ा से चलने वाली पोरबंदर स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी है. यह ट्रेन रविवार को भी रायपुर से नहीं गुजरी और 22 मई को भी नहीं आएगी. इसी तरह 21 मई को संतरागाछी पोरबंदर स्पेशल भी रद्द की गई है. यह ट्रेन शनिवार को पूरी-गांधीधाम स्पेशल अहमदाबाद में ही रुक जाएगी.
मंगलवार को 40 डिग्री रह सकता है तापमान
तौकते चक्रवाती तूफान के चलते रायपुर सहित पूरे प्रदेश में सोमवार को हल्के बादल रहे. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मंगलवार को कुछ घने बादलों के साथ शाम को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि दोपहर के बाद तापमान में कमी आ सकती है. राजधानी में मंगलवार को तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही हवा की रफ्तार कुछ ज्यादा रह सकती है.