रायपुर : राजधानी के जल विहार कॉलोनी और ओड़िया बस्ती में सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि तकरीबन 40 लोगों ने दूसरे गुट के लोगों के घरों पर धावा बोल दिया. जिसकी वजह से कई घरों के दरवाजे और टूट गए हैं. इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. सभी का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दो कॉलोनियों के लोगों के बीच हुई झड़प, 6 लोग घायल - तेलीबांधा तालाब
रायपुर में जल विहार कॉलोनी और ओड़िया बस्ती के निवासियों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद मामला झड़प में तब्दील हो गया. जिसमें करीब 6 लोग घायल हुए हैं.
बता दें कि मरीन ड्राइव स्थित जल विहार कॉलोनी ओड़िया बस्ती में कल देर रात दो पक्षों के बीच पुरानी विवाद को लेकर झड़प हो गया, एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर के दरवाजे तोड़ दिए और उनके बच्चे और औरतों के साथ मारपीट की है. मामले की जानकारी मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.
समझाइश देकर पुलिस ने पहले पक्ष को छोड़ा
पुलिस ने बताया कि किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन ही मौके के लिए रवाना हुई और मामले को शांत कराया. इसके बाद झड़प के दौरान पुलिस ने 5-6 लोगों को पकड़ा, जिसे समझाइश देकर बाद में छोड़ दिया गया.