रायपुर :अंतागढ़ टेपकांड के आरोपी मंतूराम पवार ने ETV भारत के साथ खास बातचीत में तत्कालीन एसपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, 'नाम वापस नहीं लेने पर उन्हें नक्सलियों की वर्दी पहनाकर एनकाउंटर तक की धमकी दी गई थी'.
SP ने नक्सलियों की वर्दी पहनाकर एनकाउंटर की कही थी बात : मंतूराम पवार - Antagarh tape case
अंतागढ़ टेपकांड मामले के मुख्य आरोपी मंतूराम पवार ने तत्कालीन एसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, अंतागढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मंतूराम पवार को टिकट दिया था, लेकिन एन वक्त पर मंतूराम पवार ने अपना नाम वापस ले लिया था, जब ETV भारत ने उनसे नाम वापसी का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि, 'उन्हें जान का खतरा था'.
मंतूराम पवार ने यहां तक कहा कि, 'तत्कालीन पुलिस अधीक्षक दास ने उनसे कहा कि उनके साथ कुछ भी हो सकता है नक्सलियों की वर्दी पहनाकर एनकाउंटर भी किया जा सकता है'. पवार ने कहा कि, 'कहीं न कहीं उन पर सरकार का दबाव था इसीलिए उन्होंने ऐसा कहा होगा'.