रायपुर:अंतागढ़ टेपकांड में मंतूराम पवार वॉइस सैंपल देने एसआईटी ऑफिस पहुंचे हैं. मंतूराम अपने वकीलों के साथ एसआईटी के ऑफिस पहुंचे हैं. एसआईटी कार्यालय में टीम के सदस्य अभिषेक माहेश्वरी और सिविल लाइन टीआई सुशांतो बनर्जी मौजूद हैं.
अंतागढ़ टेपकांड: एसआईटी के दफ्तर पहुंचे मंतूराम पवार - अंतागढ़ टेपकांड
मंतूराम अपने वकीलों के साथ एसआईटी ऑफिस पहुंचे हैं. एसआईटी कार्यालय में टीम के सदस्य अभिषेक माहेश्वरी और सिविल लाइन टीआई सुशांतो बनर्जी मौजूद हैं.
मामले में SIT ने नोटिस जारी किया था, जिसमें मंतूराम को आज सुबह 11 बुलाया गया था. वॉइस सैंपल देने से पहले मंतूराम पवार ने डॉ पुनीत गुप्ता, अमित जोगी और अजीत जोगी को भी अपना वॉइस सैंपल देने को कहा है.
अंतागढ़ टेपकांड की जांच कर रही SIT चीफ ने नोटिस जारी किया है. मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी और डॉ. पुनीत गुप्ता ने पहले ही वाइस सैंपल देने से मना कर दिया है. कोर्ट ने भी पुलिस की याचिका को खारिज कर दिया था. मंतूराम ने भी पहले मना किया था, बाद में वे वाइस सैंपल के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने सरकारी गवाह बनने के लिए कोर्ट में अर्जी भी लगाई है.