छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अंतागढ़ टेपकांड : मंतूराम वॉयस सैंपल देने को तैयार, कोर्ट से वापस लिया आवेदन

By

Published : Sep 12, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 6:30 PM IST

मंतूराम पवार ने कोर्ट में वॉयस सैंपल नहीं देने के लिए दिए आवेदन को वापस ले लिया है. अब वे मामले में वॉयस सैंपल देने के लिए राजी ही गए हैं.

file photo

रायपुर : अंतागढ़ टेपकांड मामले में नया मोड़ आया है. मंतूराम पवार ने कोर्ट में वॉयस सैंपल नहीं देने के लिए दिए आवेदन को वापस ले लिया है. अब वे मामले में वॉयस सैंपल देने के लिए राजी ही गए हैं. उनके वकील ने अपना पावर ऑफ अटॉर्नी भी वापस ले लिया है.

जोगी की बढ़ी मुश्किलें
कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 सितंबर की डेट रखी है. मामले के कथित आरोपी अमित जोगी अभी अस्पताल में हैं. कोर्ट ने कहा है कि अमित जोगी की तबीयत खराब होने स्थिति में उनके वकील कोर्ट को बताएं की आखिर जोगी मामले में वॉयस सैंपल क्यों नहीं देना चाहते हैं.

पढ़ें : मंतूराम की विश्वसनीयता नहीं बची, कोर्ट में सब हो जाएगा साफ : रमन सिंह

जल्द फैसला चाहते हैं पवार
मामले में 164 बयान दर्ज करवाने वाले पवार ने बयान के साथ ही कह दिया था कि, मामला बहुत लंबा चल चुका है, जिससे वे बहुत परेशान हैं. मंतूराम ने छत्तीसगढ़ के 2 पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, रमन सिंह और अमित जोगी पर खुले तौर पर उपचुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं.

Last Updated : Sep 12, 2019, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details