रायपुर : अंतागढ़ टेपकांड मामले में नया मोड़ आया है. मंतूराम पवार ने कोर्ट में वॉयस सैंपल नहीं देने के लिए दिए आवेदन को वापस ले लिया है. अब वे मामले में वॉयस सैंपल देने के लिए राजी ही गए हैं. उनके वकील ने अपना पावर ऑफ अटॉर्नी भी वापस ले लिया है.
जोगी की बढ़ी मुश्किलें
कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 सितंबर की डेट रखी है. मामले के कथित आरोपी अमित जोगी अभी अस्पताल में हैं. कोर्ट ने कहा है कि अमित जोगी की तबीयत खराब होने स्थिति में उनके वकील कोर्ट को बताएं की आखिर जोगी मामले में वॉयस सैंपल क्यों नहीं देना चाहते हैं.