रायपुर: मणिपुर विधानसभा चुनाव में अब 10 मार्च को मतगणना होगी. यहां 60 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग हुई. मतदाताओं ने उम्मीदवारों के लिए अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है. कांग्रेस को इस बार के चुनाव में काफी उम्मीदें हैं. कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मतगणना के लिए अहम जिम्मेदारी दी गई है. सिंहदेव आज शाम 6 बजकर 45 मिनट पर रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे. फिर दिल्ली से मणिपुर वह जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इंफाल पहुंचकर वहां कांग्रेस की तरफ से काउंटिंग की तैयारियां देखेंगे. मतगणना को लेकर सिंहदे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मुकुल वासनिक से चर्चा की है. इंफाल में मुकुल वासनिक और टीएस सिंहदेव दोनों मौजूद रहेंगे.