हैदराबाद:चीन के बीजिंग में एक शख्स ने पागलपन की हद पार कर दी. 23 अक्टूबर की शाम को बीजिंग वाइल्डलाइफ पार्क (Beijing Wildlife Park)में यह शख्स सफेद शेरों को बाड़े में घुस गया. इस आदमी की पहचान जियांग के रुप में हुई है. जैसे तैसे चिड़ियाघर के लोगों ने उसकी जान बचाई.
यह भी पढ़ें:नारायणपुर से पैदल चलकर रायपुर पहुंचे 58 गांव के आदिवासी, राज्यपाल ने की मुलाकात
जियांग नाम का यह शख्स सनक की हद को पार कर दिया और 11 सफेद बाघों के सामने जाकर बैठ गया. जिस किसी ने भी इस घटना को देखा वह सहम गया. किसी तरह पार्क के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिड़ियाघर में घूमने आया यह शख्स जैसे ही सफेद बाघों के पास पहुंचा, खुद जीप से उतरकर उनके नजदीक जाकर बैठ गया. इस शख्स ने ऐसा क्यों किया. अब तक इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस उस शख्स से पूछताछ कर रही है