रायपुर:अभनपुर के समीप गोबरा नवापारा नगर में अपने सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी, इसके बाद खुद गोबरा नवापारा थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. थाने से मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 21 में रहने वाले सलीम रिजवी ने आपसी विवाद में बड़े भाई शमीम को पहले तो सीढ़ियों से धक्का दिया और फिर चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली.
बताया जाता है कि शमीम आदतन शराबी था और अक्सर शराब के नशे में घरवालों के साथ गाली गलौच और मारपीट किया करता था. कुछ दिन पहले ही उसने अपने बीवी-बच्चों को भी मारपीट कर घर से भगा दिया था. साथ ही उसका परिजनों से अक्सर झगड़ा हुआ करता था. इसी बीच वहां पहुंचे छोटे भाई सलीम ने उसे ऐसा न करने की हिदायत दी, लेकिन शमीम उसी के साथ उलझ गया.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
इसके बाद शमीम के आए दिन की हरकतों से पहले से ही परेशान हो चुके सलीम ने हमेशा के लिए किस्सा खत्म करने की ठानी और उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद वह खुद थाना पहुंचा और अपने भाई की हत्या करने की बात कहते हुए समर्पण कर दिया. सलीम की बातों को सुनकर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने तत्काल थाना प्रभारी राकेश ठाकुर को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद ठाकुर घटनास्थल पहुंचे और हालात को देखते हुए कमरे को सील करते हुए लौट आए. मृतक के परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर आरोपी छोटे भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 लगाई गई है, कोर्ट ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया है.