Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit : राहुल प्रियंका के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे आ सकते हैं छत्तीसगढ़, महासमुंद और जगदलपुर में हो सकती हैं सभाएं
Mallikarjun Kharge Chhattisgarh Visit छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आने वाले हैं.1 नवंबर को प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर खड़गे महासमुंद और जगदलपुर में सभाएं ले सकते हैं.Chhattisgarh Assembly Election 2023
राहुल प्रियंका के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे आ सकते हैं छत्तीसगढ़
रायपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे 1 नवंबर बुधवार को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं . जहां वे महासमुंद और जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान खड़गे दोनों जगहों पर विशाल चुनावी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. संभावना जताई जा रही कि मल्लिकार्जुन खड़गे भी छत्तीसगढ़ वासियों के लिए अपनी सभा में कोई बड़ी चुनावी घोषणा कर सकते हैं. हालांकि अब तक मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर पार्टी की ओर से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है.
राहुल और प्रियंका ने की है बड़ी घोषणाएं :आपको बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ में दौरा हुआ है. दोनों नेताओं ने मिलकर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए लगभग 17 चुनावीं घोषणाएं की हैं. जिसमें किसानों की कर्ज माफी, गैस सिलेंडर में 500 सब्सिडी, मुफ्त बिजली, नि:शुल्क शिक्षा सहित कई घोषणाएं शामिल हैं. इसके बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे का भी छत्तीसगढ़ प्रवास होने जा रहा हैं.ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मल्लिकार्जुन खड़गे भी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ की जनता पर कांग्रेस का फोकस :राहुल गांधी ने राजनांदगांव और कवर्धा की सभाओं में प्रदेश के लिए बड़ी घोषणाएं की थी.जिसमें केजी से पीजी तक मुक्त में शिक्षा के साथ छत्तीसगढ़ में सभी युवाओं को फ्री में शिक्षा मिलने का ऐलान किया गया था. वहीं छत्तीसगढ़ के 17.5 लाख गरीब परिवारों के उनके खुद के आवास देने का ऐलान राहुल गांधी ने किया. 5 लाख का हेल्थ इन्श्योरेंश को 10 लाख कर बढ़ाया गया.वहीं तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रतिवर्ष ₹4000 बोनस देने की बात राहुल गांधी ने की है.
तीन महीनों में मल्लिकार्जुन खड़गे का पांचवा दौरा :आपको बता दें कि यदि मल्लिकार्जुन इस बार छत्तीसगढ़ आते हैं तो ये इनका पांचवां दौरा होगा.इससे पहलेरायगढ़ के कोड़तराई में 8 अक्टूबर को भरोसे के सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिस्सा लिया था.इससे पहले खड़गे ने 13 अगस्त को बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा जिले में कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद किया था. जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ आई थी. 28 सितंबर को बलौदाबाजार भाटापारा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के सह कृषक श्रमिक सम्मेलन में हिस्सा लिया.जहां पर किसान न्याय योजना और गौधन न्याय योजना की किस्त जारी की.वहीं 8 सितंबर को पूर्व सीएम रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव के ठेकवा गांव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरोसे के सम्मेलन में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा था.