रायपुर/हैदराबाद: 30 जनवरी 2023 को माखनलाल चतुर्वेदी की 54वीं पुण्यतिथि है. Makhan Lal Chaturvedi death anniversary माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म 4 अप्रैल 1889 में होशंगाबाद जिले की बाबई तहसील में हुआ था, यहीं उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की थी. Makhan Lal Chaturvedi Punyatithi उनके पिता का नाम नंदलाल और माता का नाम सुंदर बाई था. माखनलाल चतुर्वेदी का देहांत 30 जनवरी 1968 में हुआ था. उनके द्वारा लिखी गई रचनाएं अत्यंत लोकप्रिय हुईं. वे अपनी रचनाओं में सरल भाषा और भावों का प्रयोग इस प्रकार करते कि पाठक को वह जीवंत प्रतीत होती. उनकी कविताओं में देश प्रेम के साथ साथ प्रकृति प्रेम भी झलकता है.
देश की आजादी के लिए असहयोग आंदोलन से जुड़े: अंग्रेजों जुल्मों के खिलाफ महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन से पूरा देश प्रभावित हुआ. महात्मा गांधी ने कई आंदोलन चालाए, उनके आवाहन पर बाबई के जनमानस भी आंदोलन में शामिल हो गये. सन 1923 में प्रथम बार एक साथ तीन भारतीय नेता पंडित माखनलाल चतुर्वेदी, महात्मा भगवानदीन और तपस्वी सुंदर लाल बाबई आये. यहां उन्होंने एक विशाल सभा की और सभा को संबोधित भी किया था.
माखनलाल चतुर्वेदी का साहित्यिक योगदान: 'हिन्दी केसरी' ने सन 1908 में 'राष्ट्रीय आंदोलन और बहिष्कार' विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया. तब हिन्दी केसरी के संपादक माधवराव सप्रे थे. इस निबंध प्रतियोगिता में माखनलाल चतुर्वेदी (Makhan Lal Chaturvedi) के निबंध को प्रथम स्थान मिला. खंडवा के कालूराम गंगराड़े ने अप्रैल 1913 में मासिक पत्रिका 'प्रभा' के प्रकाशन की शुरुआत की. जिसके संपादक का जिम्मेदारी माखनलाल चतुर्वेदी को सौपी गई. अंग्रेज सरकार के खिलाफ लिखने और स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के चलते 'प्रभा' का प्रकाशन बंद हो गया. 1954 में साहित्य अकादमी पुरस्कारों की स्थापना हुई और हिन्दी साहित्य के लिए प्रथम पुरस्कार 'हिम तरंगिनी' के रचयिता माखनलाल को दिया गया. 'पुष्प की अभिलाषा' और 'अमर राष्ट्र' जैसी रचनाओं के रचयिता इस महाकवि को 1963 में भारत सरकार ने पद्मभूषण से अलंकृत किया.