रायपुर: बाजार में पतंग की अलग-अलग वैरायटी आई है. पतंग के विक्रेता संजय कसार ने बताया कि "5 रुपए से लेकर 1600 रुपए तक की पतंग बिक रही है. इनमें पन्नी से बनी पतंग और कागज से बनी पतंग है. बड़ी पंतग में मोर, चिड़िया और कार्टून कैरेक्टर वाली परंग है. जिसकी कीमत 250 रूपए से लेकर 1600 रूपए तक है."
चाइनजी मांजा पूरी तरह बैन:पतंग के विक्रेता संजय कसार ने बताया कि"इस बार रायपुर शहर में चाइनीज माजा बाजारों में नहीं बिक रहा है. दुकानदारों ने बताया कि इस बार बरेली और अहमदाबाद से मांजे मंगाए गए हैं. 30 से लेकर हजार रुपए तक अलग-अलग क्वालिटी के मांजे उपलब्ध है."
नरेंद्र मोदी, चीता और पुष्पा मूवी प्रिंट की पतंग:पतंग के विक्रेता ने बताया कि"इस बार मकर संक्रांति के मौके पर राजधानी के बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीता की फोटो प्रिंट वाली पतंग ज्यादा संख्या में बिक रही है. इसके साथ ही पुष्पा मूवी और सिद्दू मूसे वाला तस्वीर पतंग पर छाई हुई है. साथ ही छोटा भीम, डोरेमॉन, बैन-10 कार्टून करेक्ट प्रिंट की पतंगों की बिक्री हो रही है."
makar sankranti 2023: रायपुर में बिक रहे 5 रुपए से 1600 के पतंग - significance of flying kites in makar sankranti
देशभर में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा है. इस बार मकर संक्रांति के मौके पतंग और मांजा की डिमांड अधिक है. ईटीवी भारत ने मकर संक्रांति के मौके पर बाजार का जायजा लिया और पतंग व्यापारियों से बातचीत की.
रायपुर में बिक रहे 5 रुपए से 1600 के पतंग
मकर संक्रांति की तिथि और शुभ मुहूर्त:साल 2023 में मकर संक्रांति की तिथि में बदलाव आया है. साल 2023 में मकर संक्रांति 14 जनवरी की जगी 15 जनवरी को मनाई जाएगी. ऐसे में मकर संक्रांति का पुण्य काल सुबह 7 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. वहीं मकर संक्रांति का महा पुण्य काल सुबह 7 बजकर 15 मिनट से सुबह 9 बजे तक है. मकर संक्रांति पर पुण्य काल की कुल अवधि 10 घंटे 31 मिनट की है. जबकि महा पुण्य काल की कुल अवधि 1 घंटा 45 मिनट की है.