रायपुर:AIIMS में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज ने मंगलवार देर रात अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम बुधारू साहू बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 65 साल थी. कोरोना संक्रमण के बाद लालपुर निवासी बुजुर्ग को 8 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार थे, वे काफी डरे हुए थे. लेकिन अब बुजुर्ग के परिजनों का कहना है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ थे उन्हें किसी प्रकार की मानसिक बीमारी नहीं थी.
परिजनों का कहना है कि 'जब से वह एम्स में गए थे तब से परिवार के किसी भी सदस्य से उनकी बात नहीं हो पाई थी. वे बिल्कुल ठीक थे उन्हें कोई मानसिक बीमारी नहीं थी. वे आसपास के लोगों से भी हमेशा ही सामान्य व्यवहार करते थे. हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि अस्पताल प्रबंधन ऐसी बात क्यों कह रहा है'.
बता दें कि कोरोना संक्रमित एक मरीज ने मंगलवार देर रात एम्स की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. मरीज ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी, घायल मरीज का एम्स में दो घंटे तक इलाज चलता रहा. इलाज के दो घंटे बाद मरीज की मौत हो गई. घटना रात 12 बजे की बताई जा रही है.