छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 30 पेटी विदेशी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - आबकारी विभाग

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. जब्त की गई शराब मध्य प्रदेश की है, जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है.

major-action-of-excise-department-in-raipur
30 पेटी विदेशी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2020, 1:58 PM IST

रायपुर: आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. विभाग के मुताबिक, जब्त की गई शराब मध्य प्रदेश की है, जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है. साथ ही विभाग ने उस कार को भी जब्त किया है, जिसके जरिए शराब का परिवहन किया जा रहा था.

आबकारी विभाग ने सर्चिंग अभियान के दौरान कचना रेलवे फाटक के पास एक कार को रोक उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार में 30 पेटी में 270 लीटर अंग्रेजी शराब मिली. आबकारी विभाग ने इस मामले में वाहन चालक धनराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी व्यक्ति भिलाई का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी के बयान के आधार पर ही पुलिस को शराब के मध्यप्रदेश में बने होने की जानकारी मिली है.

आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू

यह कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक जीआर आड़े, अनिल मित्तल, पंकज कुजूर मुख्य आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक संतोष दुबे, संजय तिवारी और शिव नारायण तिवारी ने की है. इस मामले में आबकारी विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details