रायपुर: छत्तीसगढ़ में सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रकिया जारी है. इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार को मुख्य लिखित परीक्षा की तारीख घोषित की गई है. इन पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 26, 27 और 29 मई को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ सीएमओ की अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर परीक्षा के संबंध में सूचना जारी की गई है.
Raipur: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की मुख्य लिखित परीक्षा तिथि घोषित, इस दिन से मिलेगा एडमिट कार्ड - एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट
छत्तीसगढ़ में सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के सीधी भर्ती के लिए मेन रिटन एग्जाम की तारीख जारी कर दी गई है. व्यापम द्वारा मुख्य लिखित परीक्षा 26, 27 और 29 मई को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट से 18 मई की सुबह 10 बजे से डाउनलोड किए जा सकेंगे. Chhattisgarh Police Recruitment 2023
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की मुख्य लिखित परीक्षा
18 मई को एडमिट कार्ड होगी जारी: पुलिस भर्ती के मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन संभाग मुख्यालय रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र की सूचना व्यापम द्वारा तय समय पर अलग से दी जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट से 18 मई की सुबह 10:00 बजे से डाउनलोड किए जा सकेंगे. इसके साथ ही मेन रिटन एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी.