छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में महतारी एक्सप्रेस पर लग सकता है ब्रेक, बढ़ सकती हैं स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें - मंत्री टीएस सिंहदेव

प्रदेश में चल रही महतारी एक्सप्रेस के पहिये अब थम सकते हैं. लंबे समय से लंबित पड़े भुगतान के कारण एम्बुलेंस चलाने वाली कंपनी ने अब अपनी सेवा देने से इंकार कर दिया है.

Mahtari Express may be discontinued due to outstanding payment
महतारी एक्सप्रेस पर लग सकता है ब्रेक

By

Published : May 10, 2020, 1:01 AM IST

रायपुर: कोरोना संकट के इस दौर में अब छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. इसकी वजह ये है कि 102 एम्बुलेंस गाड़ी का संचालन करने वाली कंपनी ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. सूत्रों कि मानें तो, कंपनी ने स्वास्थ्य विभाग को कह दिया है कि 14 तारीख के बाद वे सेवाएं नहीं दे पाएंगे.

कंपनी का कहना है कि 'स्वास्थ्य विभाग की ओर से लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण 102 एम्बुलेंस की सेवा दे पाना कंपनी के लिए मुमकिन नहीं है'. बता दें कि 102 महतारी एक्सप्रेस का टेंडर लगभग 6 महीने पहले ही खत्म हो चुका है.

जल्द निकाले जाएंगे टेंडर

एम्बुलेंस सेवा के लिए अब तक दोबारा टैंडर नहीं निकले जाने के कारण इसे एक्सटेंड करके चलाया जा रहा था. स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि हमने टेंडर के लिए बात की है. जल्दी ही नए टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी और इसमें जो कंपनी योग्य होगी उसे ये टेंडर दिया जाएगा.

पढ़े:क्वॉरेंटाइन के बाद कोटा से लौटे छात्र-छात्राओं को प्रशासन ने पहुंचाया घर

कंपनी से करेंगे बात: सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'बातचीत के रास्ते अभी खुले हुए हैं. यदि तब तक टेंडर नहीं हो पाते तो, हम जीवीके कंपनी से बात करेंगे. लेकिन सेवाएं खत्म नहीं होगी. मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी'. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग जीवीके कंपनी को लगभग 14 से 15 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा. सिंहदेव ने बताया कि 'कंपनी के साथ कई बार बैठकें हुईं और बातें भी हुई. लेकिन भुगतान न मिलने के कारण कंपनी ने अब 14 तारीख के बाद काम करने से मना कर दिया है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details