रायपुर: महात्मा गांधी पर दिए विवादित बयान के बाद जेल में बंद कालीचरण महाराज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब कालीचरण महाराज को अपने साथ ले जाने के लिए महाराष्ट्र पुलिस, रायपुर में डेरा जमा चुकी है. महाराष्ट्र पुलिस ने रविवार को रायपुर में प्रथम श्रेणी न्यायधीश निधि शर्मा की कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए अर्जी लगाई थी. लेकिन रविवार को रिमांड कोर्ट बंद था. इस वजह से महाराष्ट्र पुलिस को प्रोडक्शन वारंट नहीं मिला. जिसके चलते महाराष्ट्र पुलिस ने आज रेगुलर कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र कुमार वासनीकर की कोर्ट में अर्जी लगाई है.
किसने 'गालीचरण' को हिन्दुओं का नेता बनाया: भूपेश बघेल
19 दिसंबर को महाराष्ट्र में दिया था भड़काऊ बयान
कालीचरण महाराज पर महाराष्ट्र के ठाणे इलाके के खड़क थाना में केस दर्ज है. 19 दिसंबर को खड़क में हिंदू आघाडी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. इस मामले में 21 दिसंबर को कालीचरण समेत छह लोगों पर खड़क थाने में धर्म विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज हुआ था. उसके बाद से कालीचरण फरार चल रहे थे. इसी मामले में महाराज की पुलिस कालीचरण को रायपुर से महाराष्ट्र ले जाने आई है. वहीं महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी मामले में भी कालीचरण के खिलाफ पुणे में एफआईआर दर्ज हुई है. लेकिन उस मामले को जीरो FIR बनाकर रायपुर के टिकरापारा थाने में ट्रांसफर किया गया है.
कालीचरण की जमानत के लिए सेशन कोर्ट में याचिका
महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी के मामले में घिरे कालीचरण महाराज को रायपुर कोर्ट ने 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आज सेशन कोर्ट में कालीचरण की जमानत पर सुनवाई चल रही है. फिलहाल कालीचरण के वकील की ओर से सेशन कोर्ट में जमानत याचिका लगााई है. जिस पर कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है.
'वो कालीचरण है या गालीचरण'
सीएम भूपेश बघेल ने गांधी की प्रतिमा को पुष्पांजलि की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर धर्म संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया. लेकिन धर्म संसद में अच्छी भाषा का प्रयोग नहीं किया गया. वो कालीचरण है या गालीचरण है. अचानक प्रकट हुए और हत्यारे गोडसे की तारीफ करने लगे. आज कुछ लोग समाज को घृणा से भर देना चाहते हैं. किसने गालीचरण को हिन्दुओं का नेता बनाया? आज रामनाम जपना पराया माल अपना, जमीन की सौदेबाजी चल रही है.