सोशल मीडिया पर महादेव सट्टा ऐप के कथित संचालक का बड़ा दावा, 'भूपेश बघेल ने मुझे दुबई जाने की सलाह दी' - महादेव सट्टा के आरोपी शुभम सोनी
भाजपा ने रविवार को एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक व्यक्ति कथित महादेव ऐप मामले के संबंध में कुछ नए दावे कर रहा है. यह वीडियो भाजपा के केंद्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में जारी किया. छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कहा कि वीडियो भाजपा की साजिश है. Mahadev Satta App Operator Shubham Soni
सोशल मीडिया पर महादेव सट्टा ऐप के संचालक का बड़ा दावा
रायपुर: भाजपा ने रविवार को महादेव बुक सट्टेबाजी ऐप मामले के कथित आरोपी शुभम सोनी का एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया कि वह इसका मालिक है और उसके पास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने का "सबूत" है. यह वीडियो भाजपा के केंद्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में जारी किया.
"बघेल साहब" को 508 करोड़ रुपये देने किया दावा: दुबई में बैठे कथित आरोपी शुभम सोनी वीडियो में खुद को महादेव बुक सट्टेबाजी ऐप का मालिक बता रहा है. कथित आरोपी शुभम सोनी ने इस वीडियो में महादेव ऐप की पूरी कहानी बताई है कि इस सट्टेबाजी ऐप से कौन-कौन जुड़ा है. उन्होंने साफ कहा है कि इस सिंडिकेट में सीएम बघेल, उनके बेटे बिट्टू, उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और एक आईपीएस अधिकारी शामिल थे. उसने दावा किया कि "बघेल साहब" और अन्य को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
कथित आरोपी शुभम सोनी ने वीडियो में क्या कहा? :कथित आरोपी शुभम सोनी ने दावा किया है कि सीएम बघेल से उनकी मुलाकात सीएम के सहयोगियों ने कराई थी. कथित आरोपी शुभम सोनी ने इस वीडियो में क्या कहा है. उस पर एक नजर
"मैंने 2021 में ऐप शुरू किया था और भिलाई में मेरा जुआ व्यवसाय फल-फूल रहा था. इसकी शुरुआत मामूली रही, लेकिन इसका विस्तार होता गया. जब मेरे सहयोगियों को कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, तो मैंने विनोद वर्मा को 10-10 लाख रुपये देना शुरू कर दिया. शुरुआत में चीजें ठीक-ठाक रहीं, लेकिन मेरे साथियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा. उसके बाद विनोद वर्मा ने मेरी मुलाकात सीएम बघेल से कराई. सीएम बघेल ने इस मुलाकात में मुझे दुबई में इस व्यवसाय का संचालन करने की सलाह दी. फिर मैं दुबई चले गया, लेकिन बाद में बात बिगड़ती चली गई."- शुभम सोनी, महादेव एप के संचालक
ईडी ने भी इस संबंध में किया था खुलासा: ईडी ने भी इस संबंध में बड़ा खुलासा किया था. ईडी ने दावा किया है कि सीएम बघेल को महादेव एप के प्रमोटर्स से 508 करोड़ रुपये मिले हैं. ईडी के मुताबिक एक कैश कूरियर ने सीएम बघेल को राशि पहुंचाने का आरोप लगाया है.
वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने उठाए सवाल:कांग्रेस के राज्य संचार विंग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने वीडियो को भाजपा की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी कांग्रेस से डरने के कारण इतना नीचे गिर गई है. भाजपा राज्य में कांग्रेस से मुकाबला करने में विफल रही है और इसलिए वह इस तरह की साजिशों का सहारा ले रही है. कोई भी वीडियो जारी कर खुद को महादेव ऐप का मालिक बता सकता है, जबकि इस मामले में सौरभ चंद्राकर को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है." शुक्ला ने कहा, "छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी."
कथित आरोपी शुभम सोनी ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि वह भारत लौटना चाहता है. शुभम सोनी के इस दावे से एक बार फिर महादेव एप मामले में नया मोड़ आ गया है. अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. यह सिर्फ महादेव एप के कथित संचालक का दावा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वारयल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. महादेव एप के संचालक के इस वायरल वीडियो के दावे की पुष्टि अब जांच एजेंसियों की छानबीन से ही हो सकती है.