रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में लगभग 5 करोड़ रुपये कैश जब्त किया. आधिकारिक सूत्रों का आरोप है कि यह पैसा महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी के संचालन से जुड़ा था.
Mahadev Online Betting App Case ईडी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 5 करोड़ रुपये कैश किया जब्त - महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला
Mahadev Online Betting App Case ईडी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और भिलाई में छापामार कार्रवाई की है. इस रेड में 5 करोड़ रुपये कैश जब्त किया गया है. एक आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 2, 2023, 10:03 PM IST
|Updated : Nov 2, 2023, 10:13 PM IST
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा मामला: ईडी को शक है कि जब्त कैश महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले के संचालन से जुड़ा हुआ है. जिसकी जांच मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत की जा रही है. राज्य में ईडी अधिकारी कुछ कथित "बेनामी" बैंक खातों की भी तलाश कर रहे हैं, जिनमें लगभग 10 करोड़ रुपये हैं. ईडी द्वारा जब्ती की एक रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजे जाने की उम्मीद है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है. 3 दिसंबर को मतगणना है. प्रदेश में आचार संहित लगने के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब तक 30 करोड़ से ज्यादा कैश, अवैध शराब और अन्य सामान बरामद किया गया है.