रायपुर : छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर सीट के लिए मतदान हुआ. मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि, 'बस्तर जिले में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है, वहीं कोंटा सीट पर सबसे कम वोटिंग परसेंट रहा है'.
LOKSABHA ELECTION 2019 : बस्तर में सबसे ज्यादा तो कोंटा में सबसे कम हुआ मतदान - बस्तर में सबसे ज्यादा
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर सीट के लिए मतदान हुआ. मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि, 'बस्तर जिले में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.
उन्होंने बताया कि, 'बस्तर जिले में 70.73 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं कोंटा सीट पर महज 28.34 परसेंट वोटिंग हुई है. जगदलपुर विधानसभा के माचकोट मतदान केंद्र में 96 फीसदी मतदान पड़े'.
लोकसभा चुनाव में नक्सली अपना डर दिखाकर ग्रामीणों पर मतदान का बहिष्कार करने के लिए दबाव बना रहे हैं, लेकिन बस्तर जिले में लोगों ने बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर मतदान किया है. लोग 5-5 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे और घंटों लाइन में लगकर अपने मत का प्रयोग किया.