छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिव भक्ति का दिन है सोमवार, ऐसे आराधना कर पाएं मनचाहा आशीर्वाद

सोमवार भगवान शिव (Lord Shiva) का दिन होता है. इसलिए सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना होती है. सोमवार व्रत (Somvar Vrat) भी शिवजी को समर्पित है. सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं. जो भक्त सोमवार के दिन भगवान शिव को उनका प्रिय प्रसाद चढ़ाते हैं तो उनके ऊपर शिवजी की कृपा बरसती है.

lord-shiva-pooja-what-to-offer-and-how-to-do
शिव भक्ति का दिन है सोमवा

By

Published : Jun 13, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 7:55 PM IST

रायपुर:सप्‍ताह के सभी व्रतों में सोमवार व्रत (Somvar Vrat) को बेहद कल्‍याणकारी माना गया है. ये भगवान शिव (Lord Shiva) का व्रत है और इसे रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. शिव स्वभाव से भोले भंडारी कहे जाते हैं, इसीलिए उन्हें प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के निहितार्थ किए गए सोमवार के व्रत (Monday Fast) को सर्वसुखप्रदायी माना जाता है.

सोमवार भगवान शिव का दिन

सोमवार भगवान शिव का दिन होता है. इसलिए सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना होती है. सोमवार व्रत भी शिवजी को समर्पित है. भगवान शिव देवों के देव महादेव हैं. कहते हैं कि जगत का संहार करने वाले शिवजी अपने भक्तों से शीघ्र प्रसन्न हो जाते है. सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं. सोमवार व्रत मनचाहा वर पाने और वैवाहिक जीवन में सुख शांति के लिए रखा जाता है. जो भक्त सोमवार के दिन भगवान शिव को उनका प्रिय प्रसाद चढ़ाते हैं तो उनके ऊपर शिवजी की कृपा बरसती है.

June 2021: खुशहाली लाया जून का महीना, व्रत और त्योहारों से पूरी होंगी मनोंकामनाएं

सोमवार व्रत विधि और नियम

नारद पुराण के अनुसार सोमवार व्रत में व्यक्ति को सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लेना चाहिए. सोमवार के व्रत तीन प्रकार के है. साधारण प्रति सोमवार, सोम्य प्रदोष और सोलह सोमवार. विधि तीनों की एक जैसी होती है. अगर संभव हो तो व्रत वाले दिन शिव भगवान के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं. उसके बाद व्रत रखने का संकल्प लें. दिन में सुबह और शाम भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करें. इस दिन पूजा करते समय व्रत कथा जरूर सुनें, क्योंकि इसके बिना व्रत पूर्ण नहीं माना जाता है. शाम को पूजा के बाद व्रत खोल लें. शास्त्रों के अनुसार सावन सोमवार व्रत में तीन पहर तक उपवास रखकर उसके बाद व्रत खोलना चाहिए, मतलब एक समय ही भोजन करना चाहिए.

चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र करें अर्पित

यदि आप सोमवार के दिन शिवभक्ति करते हैं तो आप भोलेनाथ को चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाए. इन्हें चढ़ाने से भगवान शंकर जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं.

भगवान शिव को आटे से बना भोग प्रिय

सोमवार के दिन भगवान शिवजी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए. इसके बाद धूप, दीप से आरती करें और प्रसाद का वितरण करें. ऐसा करने से आप पर शिवजी की कृपा बरसेगी और आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.

इस रंग का पहनें कपड़ा

अगर आप सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो उस दिन तो काला रंग भूल से भी न पहनें. शिव पूजन के दौरान हरे रंग के कपड़े आप पहन सकते हैं. इसके अलावा सोमवार का दिन चंद्र ग्रह से भी संबंधित है, इसलिए इस दिन सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहनना भी बेहद शुभ माना गया है. सफेद रंग शांति, पवित्रता और सादगी को दर्शाता है. सोमवार के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनने से भगवान शिव के साथ ही चंद्र देव की भी कृपा बनी रहती है. सभी तरह की बाधाएं भी दूर होती हैं.

Last Updated : Jun 13, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details