रायपुर : पूरे देश में जैन समुदाय संत महावीर के जन्म का सम्मान करते हैं और बड़ी श्रद्धा के साथ उनकी जयंती मनाते हैं. भगवान महावीर की मूर्ति को रथ में रखकर बड़ा जुलूस निकाला जाता है. इसके बाद भगवान महावीर की मूर्तियों का अभिषेक किया जाता है . इस शुभ दिन पर, जैन समुदाय के अधिकांश सदस्य किसी प्रकार के धर्मार्थ कार्य, प्रार्थना, पूजा में लीन रहते हैं. वहीं कुछ जैनी उपवास भी रखते हैं. भारत भर के प्राचीन जैन मंदिरों में आमतौर पर इस दिन कई बड़े आयोजन होते हैं.
कौन है महावीर :महावीर का जन्म कुंडलग्राम, बिहार में, चैत्र महीने के 13वें दिन या हिंदू कैलेंडर के चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष के 13वें दिन हुआ था. राजा सिद्धार्थ और रानी त्रिशला ने उन्हें जन्म दिया. भगवान महावीर की कल्पना ब्राह्मण ऋषभदेव की पत्नी देवानंद ने की थी. एक चमत्कार से भ्रूण को त्रिशला के गर्भ में स्थानांतरित कर दिया था. महावीर के जन्म से पहले उनकी मां त्रिशला के 16 सपने देखने का भी उल्लेख मिलता है. जिनकी व्याख्या ज्योतिषियों ने एक महान आत्मा के आगमन के रूप में की थी. निश्चय ही ये बालक महापुरुष बना. भगवान महावीर शुरू में शादीशुदा थे. लेकिन उन्होंने अधिक सत्य की तलाश और निर्वाण प्राप्त करने के लिए अपना राज्य छोड़ दिया. सभी सांसारिक सुखों को त्याग दिया. 30 साल की उम्र में एक तपस्वी के मार्ग पर चले गए.