छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

WeatherAlert: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में लू का अलर्ट जारी - लू का असर

रायपुर में में आज 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. लू का असर आगामी 24 घंटे तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में बना रहेगा. राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के असर की बात की जाए तो प्रदेश के सभी संभागों में लू चलने की संभावना जताई गई.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 26, 2019, 3:26 PM IST

रायपुर: राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के कारण प्रदेश में गर्मी बढ़ गई है. दक्षिण छत्तीसगढ़, अंबिकापुर और बिलासपुर संभाग में आगामी 24 घंटे के लिए लू की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है.

लू का अलर्ट जारी

लू का असर
लू का असर आगामी 24 घंटे तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में बना रहेगा. राजस्थान की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के असर की बात की जाए तो प्रदेश के सभी संभागों में लू चलने की संभावना जताई गई. नवतपा के पहले दिन बिलासपुर में 46.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. रायपुर में में आज 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

भरी गर्मी से परेशान लोग
कभी गर्मी पता रही है तो कभी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. 25 मई से नवतपा की शुरुआत भी हो चुकी है और इसका असर 2 जून तक देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का कहना है कि समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक चक्रवात बना हुआ है जिसके कारण बस्तर संभाग में थोड़ी राहत मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details