छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थोड़ी देर में लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण, 'न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं' विषय पर होगी चर्चा

रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण होगा. सीएम भूपेश बघेल इस बार प्रदेश में चल रही योजनाओं पर चर्चा करेंगे.

Lokvani program of CM Bhupesh
लोकवाणी कार्यक्रम का प्रसारण

By

Published : Aug 8, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 9:43 AM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण 9 अगस्त रविवार को किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार लोकवाणी में 'न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं' विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे.

लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ के सभी आकाशवाणी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा. पहले भी मुख्यमंत्री प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर 8 बार लोकवाणी कार्यक्रम के तहत रेडियो पर अपना पक्ष रखते रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से यह कार्यक्रम स्थगित रखा गया था. अब सीएम एक बार फिर रेडियो और दूसरे मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों से बात करेंगे.

लोकवाणी की 9वीं कड़ी 9 अगस्त को होगी प्रसारित, न्याय योजनाएं, नई दिशाएं विषय पर CM करेंगे चर्चा

महिला दिवस को समर्पित थी 8वीं कड़ी

सीएम भूपेश ने लोकवाणी की आठवीं कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समाज में महिलाओं की बराबरी के विषय पर चर्चा की थी. सीएम की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी कार्यक्रम की शुरुआत समाज के हर वर्ग की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने और अपने विचार रखने के लिए शुरू की गई थी. लोकवाणी के जरिए लोग सीएम से सीधे जुड़ते हैं. कई लोग कार्यक्रम के जरिए सीएम को अपनी समस्याएं बताते हैं.

आमंत्रित किए गए थे सवाल

रविवार को होने वाले इस लोकवाणी के कार्यक्रम के लिए बीते 22, 23 और 24 जुलाई को लोगों से सवाल भी आमंत्रित किए गए थे. लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से 9 अगस्त को सुबह साढ़े 10.30 बजे से किया जाएगा.

Last Updated : Aug 9, 2020, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details