रायपुरःकोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. प्रितिदिन संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. वहीं इस संक्रमण को कम करने के लिए प्रशासन ने लॉकडाउन लगा दिया है.
लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन कोरोना की दूसरी लहर ने सबको डराकर रख दिया है. रायपुर में बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. वहीं कुछ जरूरी सेवाओं को चालू रखने का आदेश जारी है.
नियम का नहीं हो रहा पालन रायपुर में कोरोना के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं दूध वितरण करने वालों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया है. लॉकडाउन का नियम जनता की जरूरतों को धयान में रखकर बनाया गया. शासन ने कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया है.
लॉकडाउन के दूसरे दिन रायपुर की सड़कें हुई वीरान
जगह-जगह बैरिकेडिंग
लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस ने शहर के चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग लगा दी है. वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. रायपुर के जयस्तंभ चौक पर भी पुलिस ने बैरिकेडिंग की है.