रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी 28 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन न तो नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी और न ही मौतों में. शुक्रवार को तो पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए. 17 हजार से ज्यादा कोविड के नए मामले सामने आए और 219 लोगों ने अपनी जान इस महामारी से लड़ते-लड़ते गंवा दी. हालात को देखते हुए प्रदेश के 8 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. लॉकडाउन 5 मई तक के लिए बढ़ाया जाएगा. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इसकी पुष्टि कर दी है. रायपुर में पहले 9 से 19 अप्रैल तक तालाबंदी की गई थी. लेकिन कोरोना के केस कम नहीं हुए. इसके बाद 19 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया. फर्क फिर भी नहीं पड़ा, उल्टे राजधानी में हर रोज करीब 3 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ाया जाए.
धमतरी में बढ़ाया गया लॉकडाउन
धमतरी जिले में भी लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया गया है. शनिवार को धमतरी कलेक्टर जेपी मौर्य ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. धमतरी में बीते 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 15 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन इस अवधि में कोरोना मरीजों की संख्या और संक्रमण दर में गिरावट नहीं आई. लिहाजा लॉकडाउन को 9 दिनों तक आगे बढ़ाते हुए 5 मई तक करने का आदेश जारी किया गया है.
रायपुर में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
बेमेतरा में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
बेमेतरा में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर 5 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. विवाह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 10 लोग ही शामिल हो सकते हैं.कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने ये आदेश जारी किया है.
बलरामपुर भी 5 मई तक लॉक
बलरामपुर जिले में 11 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया था. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई. इसे देखते हुए कलेक्टर श्याम धावड़े ने लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. अब जिले में 5 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
जशपुर में भी बढ़ा लॉकडाउन